रतलाम एसपी अमित कुमार ने चीता पार्टी की बैठक में दिए आवश्यक दिशा निर्देश ; चिता पार्टी को 10 हजार एवं 5 हजार का मिलेगा इनाम, लापरवाही पर की जाएगी सख्त कार्यवाही

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम 30 सितम्बर प्रत्येक थाना क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर अपराधों पर अंकुश रखने के लिए तैनात चीता फ़ोर्स के जवानो को और अधिक सक्रीय करने के लिए पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने रविवार को चीता जवानो की बैठक ली। बैठक के दौरान एसपी ने चिटा जवानो को उत्कृष्ट कार्य करने वालो को नगद पुरस्कार देने और लापरवाही करने वालो पर सख्त कार्यवाही करने की भी घोषणा की।

क्षेत्र की अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने के संबंध में चीता पार्टी को पुलिस अधीक्षक रतलाम ने निम्नानुसार निर्देश दिये

हर 15 दिवस में चीता पार्टी द्वारा किये गये कार्य की समीक्षा मीटिंग पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा ली जावेगी।

किसी भी संदिग्ध व्यक्ति से चोरी में उपयोग किये जाने वाले उपकरण (कटर, पाना आदि) जप्त करने पर संबंधित चीता को 5 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा।

चीता पार्टी अपने क्षेत्र के मंदिर, मस्जिद एवं अन्य धार्मिक स्थल एवं अवैध गतिविधियों के स्पाॅट आदि की जानकारी हेतु पाॅकेट डायरी के साथ भ्रमण/चेकिंग डायरी रखेगी।

चीता पार्टी द्वारा होटल, लाॅज, धर्मशाला, बैंक, काॅलोनी, गुंडे, बदमाश, गोल्ड लोन कम्पनी, एटीएम आदि की सतत् चेकिंग कर अपनी साप्ताहिक डायरी में इसका उल्लेख करेंगें।

चीता पार्टी द्वारा सप्ताह में किये कार्य की साप्ताहित डायरी पुलिस अधीक्षक रतलाम को भेजेगी जिसकी समीक्षा पुलिस अधीक्षक रतलाम द्वारा की जावेगी।

गश्त में या भ्रमण के द्वौरान तथा वीडीपी पोर्टल के माध्यम ये चोरी गया वाहन पकड़ने पर संबंधित चीता को 10 हजार रूपये के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा।

चीता पार्टी द्वारा शहर में सतत् भ्रमण कर संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों की चेंकिग की जावेगी तथा ऐसी चेंकिग में चाकु या अन्य हथियार पकड़ने पर चीता पार्टी को नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जावेगा।

शहर में तेज रफ्तार से बाईक चलाकर कट मारने वाले बाइकर को चिन्हित कर समझाईश दी जाकर आवश्यक होने पर वैधानिक कार्यवाही की जावे।

प्रत्येक चीता को दिये गये निर्देश कढाई से पालन किया जावेगा एवं लापरवाही बरतने वाले चीता पर सख्त कार्यवाही की जावेगी।

TAGGED:
Share This Article