भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/रतलाम पुलिस का ‘एक दिवस, एक रोड’ अभियान मोचीपुरा से शैरानी पुरा ,हकीम वाडा तक चलाकर विशेष कार्यवाही की गई तीन वाहनों से अमानक साइलेंसर निकालकर जब्त किए गए।
पुलिस अधीक्षकअमित कुमार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा,उप पुलिस अधीक्षक यातायात आन्नद स्वरुप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी नीलम चौंगड व सूबेदार अनोखीलाल परमार, प्र आर धीरेन्द्र दीक्षित, आर भारत, आर नरेंद्र थाना मौजूद थे
यातायात टीम द्वारा सयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए कल १ सितंबर मोचीपुरा से हकीमवाडा, काजीपुरा एवं शेरनीपुरा तक पेट्रोलिंग कर रास्ते में खड़े वाहनों पर चालानी कारवाई की गई। दुकान मालिकों को उनकी दुकानों के सामने पार्किंग में व्यवस्थित वाहन खड़े करने हेतु समझाईश भी दी गईं । जो वाहन रोड पर खड़े थे उन वाहन मालिकों को हिदायत दी गई कि रोड अवरुद्ध करने पर वाहन जप्त की कारवाई की जाएगी।
मोचीपुरा चौराहे पर विशेष वाहन चेकिंग के दौरान 03 अमानक साइलेंसर वाहनों के साइलेंसर जप्त कर चालानी कारवाई की गई रतलाम पुलिस नागरिकों से अपील करती की है कि यातायात नियमों का पालन करें, अपने वाहनों को व्यवस्थित पार्क करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने में पुलिस का सहयोग करें।