रतलाम पुलिस ने खेत में मिली महिला की लाश का किया खुलासा ; अवैध सम्बन्धो के चलते प्रेमी बना राधाबाई की हत्या कारण,आरोपी तेजराम गिरफ्तार

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

रतलाम,01 जुलाई चार दिन पहले शहर के नजदीक विरियाखेड़ी और मुंशीपाड़ा के बीच एक खेत में मिली महिला के शव की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। मृतिका की हत्या अवैध सम्बन्धो के चलते उसी के प्रेमी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

- Advertisement -

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिनांक 27.06.25 को थाना औद्योगिक क्षैत्र अंतर्गत विरियाखेड़ी और मुंशीपाड़ा के बीच एक खेत में एक अज्ञात महिला के शव की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सूचना कर्ता मुन्ना लाल की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 43/25 धारा 194 bnss का कायम कर जांच में लिया गया। महिला की शिनाख्त राधाबाई के रूप में हुई थी।

थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी के नेतृत्व मे मर्ग जांच के दौरान साक्षीयो के कथन लिए गए जिन्होंने मृतिका राधाबाई और संदेही तेजराम पिता रामा जी मचार उम्र 28 साल निवासी भूरी रुडी रामपुरिया थाना दीनदयाल नगर रतलाम के बीच अवैध संबंध होना बताएं मृतिका राधाबाई तेजराम पर उसके साथ रहने के लिए दबाव बनाती थी जिसके कारण मृतिका और आरोपी तेजराम के बीच लड़ाई झगड़ा तथा विवाद होता था आरोपी तेजराम पूर्व से ही शादीशुदा होकर उसकी एक लड़की है जो भूरीरूडी मैं रहती हैं। तेजराम पत्नी और बच्चों के साथ रहना चाहता था।

शंका एवं परिजनों के कथन के आधार पर संदेही तेजराम से पूछताछ करने पर उसने बताया कि दिनांक 26.6.2025 को राधाबाई ने मुझे फोन लगाकर अपने पास आने के लिये बोला था । लेकिन मेरे नही आने पर राधाबाई उसके घर से निकल कर मेरे घर भूरीरूण्डी आ रही थी कि विरियाखेडी और मुंशीपाडा के बीच चांद खां के खेत के पास आम रोड पर मुझे मिली जहां पर हम दोनो के बीच झगडा विवाद हुआ तथा मैने राधाबाई के साथ मारपीट कर उसे पीछे से धक्का देकर सिर के बल गिरा दिया । जिससे राधाबाई को सिर मे चोट लगकर खून निकलने से उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी, तो मै राधाबाई को वही छोडकर अपने घर भूरीरूण्डी चला गया था

सम्पूर्ण मर्ग जांच के कथनो, स्वतंत्र साक्षी, सीडीआर , पीएम रिपोर्ट, पीएम रिपोर्ट की क्यूरी व परिस्थिति जन्य साक्षयो के आधार पर आरोपी तेजराम पिता रामा जी मचार उम्र 28 साल निवासी भूरीरूण्डी (रामपुरिया) का कृत्य अपराध धारा 103 (1) बीएनएस. का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध किया।

गिरफ्तार आरोपी– तेजराम पिता रामा जी मचार उम्र 28 साल निवासी भूरी रुडी रामपुरिया थाना दीनदयाल नगर रतलाम

महत्वपूर्ण भूमिका :- उक्त आरोपी को पकडने मे थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी निरी. गायत्री सोनी, उनि. ध्यानसिह सोलंकी, सउनि. दशरथ माली, सउनी विनोद कटरा, प्र.आर. 802 धीरज गावडे, आर. 371 नरेन्द्र पावरा, आर. 477 इमरान खान, आर. 217 पवन मेहता, आर. 850 कान्हा मेघवाल, आर. 1040 बलवीर, आऱ. 32 मोहन चौहान का सराहनीय योगदान रहा

TAGGED:
Share This Article