रतलाम – श्री अरिहंत महाविद्यालय में ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित : विद्यार्थीयों को दिए टिप्स,प्रिंसिपल बोली, कामयाबी के लिए कठिन परिश्रम एवं अनुशासन अनिवार्य

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/श्री अरिहंत महाविद्यालय, रतलाम में ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित हुआ, जिसमें प्रथम वर्ष के नए विद्यार्थियों को महाविद्यालय के नियम, अनुशासन और शिष्टाचार के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था निदेशक विकास कोठारी, सचिव राजेंद्र ख़ाबिया, उपाध्यक्ष अनिल जैन, कोषाध्यक्ष विकास चपरोत, प्राचार्या डॉ. अभिलाषा नातू, डॉ. किरण पाटिल ने दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती पर माल्यार्पण पर करके किया।

- Advertisement -

विकास कोठरी ने रतलाम शहर में रहते हुए गुणवत्ता से स्नातक डिग्री को कैसे करे इन विचारों पर प्रकाश डाला। प्राचार्या ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ अनुशासित जीवन भी व्यक्तित्व के समग्र विकास के लिए अतिआवश्यक है।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष, फैकल्टी सदस्य और कर्मचारियों के परिचय के साथ-साथ महाविद्यालय द्वारा छात्रों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं का विस्तार से जिक्र हुआ।

वाइस प्रिंसिपल डॉ. नितिन राव चव्हाण ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी प्रतिदिन महाविद्यालय आए और शिक्षण के साथ-साथ महाविद्यालय की सभी प्रतिस्पर्धाओं में भाग ले। कार्यक्रम के अंत में प्रशासक डॉ. आनंद त्रिवेदी ने सभी का आभार माना।

Share This Article