भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम – पारिवारिक कार्य और समस्या के चलते सैफी नगर निवासी एक व्यक्ति ने बजाज सहित अन्य ऑनलाइन निजी कंपनियों से लोन ले लिया, ताकि अपनी आर्थिक समस्याओं का निराकरण कर सके , किंतु पीड़ित को निजी कंपनियों से लोन लेना ही उल्टा पड़ गया
एसपी और कलेक्टर कार्यालय में कल हुई जन सुनवाई में एक ऐसा ही मामला सामने आया जिसमे पीड़ित सैफी नगर निवासी योगेश पिता पर्वत सिंह राठौर ने अपनी आर्थिक तंगी के चलते बजाज सहित एम पॉकेट, क्रेडिट बी, एच डी बी, आरबीएल, सहित अन्य ऑनलाइन कंपनियों से लोन लिया था
पीड़ित ने कहा लोन रिकवरी एजेंट घर आकर धमका रहे , एसपी से लगाई गुहार मेरा लोन माफ किया जाए, पीड़ित योगेश राठौर ने कल आयोजित जनसुनवाई में एसपी और कलेक्टर से गुहार लगाई है की लिए गए लोन की वसूली के लिए लोन रिकवरी एजेंटो द्वारा घर आकर धमकाया जा रहा है , जिससे में काफी मानसिक प्रताड़ित हो चुका हु …सोशल मीडिया के जमाने में वर्तमान कई फर्जी और फ्रॉड ऐप, आधिकारिक वेबसाइट ओर ऐप से ही लोन
वर्तमान समय में आर्थिक तंगी को लेकर लोन की आवश्यकता होना एक आम बात हो गई है
किंतु लोन लेने के लिए भी कई सावधानियां भी रखनी जरूरी है
लोन लेने के लिए पहले यह स्पष्ट करे की लोन ऐप आधिकारिक और मान्यता प्राप्त है या नही
फर्जी और फ्रॉड ब्लैक लिस्टेड ऐप और वेबसाइट्स पर भरोसा न करे और न ही उनसे लोन लेने के लिए अपनी जानकारी रजिस्टर करे
अगर आप जिस भी ऐप या वेबसाइट से लोन ले रहे है तो यह देखे की उसका कोई क्षेत्रीय कार्यालय है या नही
एसपी कार्यालय में आयोजित जमसुवाई से पीड़ित का अभी आवेदन प्राप्त हुआ नही है, प्राप्त होते ही तत्काल और उचित कार्यवाही को जाएगी
रावेंद्र दंतोडिया
थाना प्रभारी डीडी नगर