Ratlam News/ज़िले में चोरी, रेप, दंगा में कमी,हत्या के प्रयास, डकैती के मामले बढ़े , अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/01 जनवरी रतलाम पुलिस द्वारा जिले में कानून व्यवस्था एवं जन साधारण को सुरक्षित एवं अपराध मुक्त वातावरण प्रदान करने हेतु रतलाम पुलिस अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर कड़ी कारवाई करने के निरंतर प्रयास कर रही है।

पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चोरी, रेप, दंगा, महिलाओं के साथ मारपीट, बलात्कार, दहेज हत्या के प्रकरणों में कमी दर्ज की गई है। अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत अधिक प्रकरण दर्ज किए गए। प्रतिबंधात्मक करवाई में बढ़ोतरी हुई है।

जिले में हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, अपहरण में प्रकरणों में बढ़ोतरी हुई है। रतलाम पुलिस द्वारा अपराधों में कमी लाने के निरंतर प्रयास जारी है। कुछ प्रकार के अपराधों में कमी आई है, जिस प्रकार के अपराधों में कमी दर्ज नहीं हुई है उनको रोकने के लिए और बेहतर प्रयास किए जाएंगे।