Ratlam News; आम जनता को भिखारी कहने वाले मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/आम जनता को भिखारी कहकर अपमानित करने वाले प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल का ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी निर्देशानुसार वरिष्ठ कांग्रेस जन की उपस्थिति मैं पुतला दहन किया गया

इस अवसर पर पूर्व विधायक पारस सकलेचा, नेताप्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष शैलेन्द सिंह अठाना, ब्लाक कांगेस अध्यक्ष बसंत पंड्या, विरैन्द प्रताप सिंह, कमरूद्दीन कछवाय, रजनीकांत व्यास, राजीव रावत, नासीर कुरैशी, सलीम भाई बागवान, श्रीमति कविता महावर, सय्यद वसुद जैदी, निलेश शर्मा, नरेन्द जोशी गुल्लु, राजकुमार जैन लाला, राजनाथ यादव, एडवोकेट गोसर, विजय उपाध्याय, प्रदीप राठौड़, इक्का बेलूत, विजय पंड्या, रमेश शर्मा, राहुल दुबे, जितेन्द हांडा, राजेश प्रजापत, जितेन्द मीर्ची, भरत सेन, विकास पालीवाल, युसुफ शाह, अनील नादेचा, हेमंत नेकां, मनोज खोईवाल, गोपाल चंदवाडिया, राजेश पुरोहित, नदीम मिर्जा, इकरार चौधरी, संजय खंडकर, रमेश पोरवाल, इमरान मोयल, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे