भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/हिंदुत्व प्रहरी, हिंदुत्व की शान, राम-राम संस्था के संस्थापक भाई शैलेंद्र सिंह जी पवार (देवास) का जन्मदिन रतलाम की पावन धरा पर अपार श्रद्धा, उत्साह और भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में उनके अनुयायी, साथी, मित्र, हिंदू संगठन के कार्यकर्ता, युवा और बुजुर्ग उपस्थित हुए। सभी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और हिंदुत्व के लिए उनके संघर्षपूर्ण योगदान तथा सेवा कार्यों को स्मरण किया।
जन्मदिन कार्यक्रम में राम-राम संस्था के पदाधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, व्यापारी संघ के सदस्य, पत्रकार बंधु, राजनीतिक कार्यकर्ता और समाजसेवी उपस्थित रहे। सभी ने उन्हें पुष्पमालाएं पहनाकर, मिठाई खिलाकर और अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
सभी उपस्थितजनों ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और हिंदू समाज की सेवा में इसी प्रकार सक्रिय व प्रेरक भूमिका निभाते रहने की कामना की।
कार्यक्रम के अंत में भाई शैलेंद्र सिंह पवार जी ने उपस्थित सभी मित्रों, बंधुओं, समर्थकों और आयोजकों का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा – “यह स्नेह, सम्मान और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है, जो जीवनभर राष्ट्र, धर्म और समाज के लिए समर्पित रहने की प्रेरणा देता रहेगा।”