भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम। सनातन सोशल ग्रुप द्वारा सर्किल जेल में आयोजन किया गया इसमें बंदियों को शीतलहर से बचाव के लिए गर्म ओर ऊनी टोपे का वितरित किए गए। इस दौरान सनातन सोशल ग्रुप रतलाम के सदस्यों ने जरूरतमंदों की सेवा का संकल्प भी लिया।
सनातन सोशल ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा और अध्यक्ष अनिल पुरोहित ने बताया कि ग्रुप द्वारा सेवा कार्यों को अनवरत जारी रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रुप के पदाधिकारी सहित सदस्य उत्साह पूर्वक शामिल हुए।
इस अवसर पर जेल सुपरीटेंडेंट लक्ष्मण सिंह भदोरिया, जेलर बृजेश मकवाना , एवं समाजसेवी सलीम आरिफ, जेल स्टाफ एवं सनातन सोशल ग्रुप के संयोजक मुन्नालाल शर्मा, अध्यक्ष अनिल पुरोहित, राजेश माहेश्वरी, निलेश सोनी, विशाल जायसवाल, योगेश सोनी सहित बड़ी संख्या में बंदी उपस्थित थे।