AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा का भव्य शुभारंभ ; आईटीआई मैदान पर पांच दिवसीय टूर्नामेंट,देशभर की 16 टीमें ले रहीं भाग,टूर्नामेंट में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे

Bharat Sharma

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

IMG 20260121 WA0107

- Advertisement -

रतलाम।सैलाना रोड स्थित आईटीआई मैदान पर बुधवार, 21 जनवरी 2026 को स्वर्गीय रंजीत दरबार, स्वर्गीय उत्तम कुशवाह एवं स्वर्गीय अश्विनी शर्मा की स्मृति में आयोजित ऑल इंडिया टेनिस बॉल क्रिकेट स्पर्धा 2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। यह पांच दिवसीय टूर्नामेंट फॉर यू क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में प्रिंस बन्ना मित्र मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है

टूर्नामेंट में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगेप्रतियोगिता में देशभर की 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें रतलाम, नागपुर, ग्वालियर, वलसाड, आनंद, वडोदरा, राजस्थान की छोटी सादड़ी, मुरैना, अशोकनगर सहित अन्य शहरों की टीमें शामिल हैं। प्रतियोगिता के विजेता को ₹2 लाख नकद एवं ट्रॉफी, जबकि उपविजेता को ₹1 लाख नकद एवं ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

श्रद्धांजलि के साथ हुआ शुभारंभ

मैच की शुरुआत स्वर्गीय अश्विनी शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बजरंग पुरोहित, भाजपा के पूर्व कार्यालय मंत्री राकेश मिश्रा एवं समाजसेवी व खेलप्रेमी नीलेश पटेल उपस्थित रहे

अतिथियों का स्वागत आयोजन समिति की ओर से प्रिंस बन्ना द्वारा किया गया।इसके पश्चात मुख्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों ने अतिथियों को पुष्पमालाएं पहनाईं तथा अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए पुष्पमालाएं अर्पित कर खेल का विधिवत शुभारंभ कराया गया।

विभिन्न मैचों में रहे अलग-अलग अतिथि
दूसरे मैच के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह (करणी सेना परिवार संभाग अध्यक्ष), नेपाल सिंह चंदू (प्रदेश महामंत्री) एवं ऋषि राज सिंह (नगर अध्यक्ष) रहे।

तीसरे मैच के अतिथि भाजपा पार्षद पप्पू पुरोहित एवं शक्ति सिंह उपस्थित रहे।

See also  Ratlam News/श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में खेल महोत्सव “स्पेक्ट्रा 2026” का भव्य आयोजन,सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया

मैच परिणाम
पहला मैच – सांवरिया 11 नडियाद बनाम यू.एस.एन. क्रिकेट क्लब रतलाम

इस मुकाबले में सांवरिया 11 नडियाद ने 4 विकेट से जीत दर्ज की।
मैन ऑफ द मैच – युवी

दूसरा मैच – त्रिवेदी क्रिकेट क्लब दाहोद बनाम सैलाना क्रिकेट
त्रिवेदी क्रिकेट क्लब दाहोद ने 54 रन से शानदार जीत हासिल की।
मैन ऑफ द मैच – अनिकेत

तीसरा मैच – सांवरिया 11 नडियाद बनाम त्रिवेदी क्रिकेट क्लब दाहोद
इस मुकाबले में त्रिवेदी क्रिकेट क्लब दाहोद ने विजय प्राप्त की।
मैन ऑफ द मैच – सनद

आयोजन में रहे सहयोगी

प्रतियोगिता को सफल बनाने में समयदानी के रूप में नीलेश पटेल, राहुल, टोनी पाल, राजेन्द्र सिंह, मितेश जैन, बाबू बंजारा, सनी कंडारे, अभिषेक मिलन, ईश्वर, अरुण देवराज, महेश, गज्जू सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

कल के मैच

गुरुवार को पहला मैच मेघनगर बनाम ब्रदर 11, दूसरा मैच गरोठ अहमदाबाद बनाम अंबर क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा

तीसरा मैच दोनों विजेता टीमों के बीच होगा।

उक्त जानकारी आयोजन समिति की ओर से प्रिंस बन्ना ने दी।

Share This Article