Ratlam News ; सर्व हिंदू समाज कल करेगा प्रदर्शन,कलेक्टर को सौंपेगे ज्ञापन : बैठक में हुआ निर्णय,सुतारों के वास मेंअतिक्रमण और पीपल वृक्ष कटने का विरोध में

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम: सुतारों के वास क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण और हिंदू आस्था के प्रतीक पीपल वृक्षों की कटाई को लेकर सर्व हिंदू समाज में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इस विषय पर रविवार दोपहर 3 बजे जाट धर्मशाला, सुतारों का वास में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि 3 मार्च, सोमवार को सुबह 11 बजे सभी समाजजन जाट धर्मशाला में एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देंगे और प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई की मांग करेंगे।

बैठक में बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक रामबाबू शर्मा, सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट, सुरेंद्र सुरेका, भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ललित पालीवाल, विशाल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, नवनीत सोनी, महावीर पहलवान, कन्हैया लाल जाट, अनूप शर्मा, मनीष रावल, शरद जोशी, पंडित शिवम शर्मा, आदि सैकड़ो लोगों ने बैठक में भाग लिया

सर्व हिंदू समाज का कहना है कि सुतारों के वास की जमीनों पर अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है, जिससे स्थानीय हिंदू समाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा, हिंदू धार्मिक मान्यताओं से जुड़े पीपल वृक्षों को भी काटा जा रहा है,जिसे समाज किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं करेगा। इस विषय पर प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए 3 मार्च को कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा जाएगा।