Ratlam News/श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज नगर महिला सभा द्वारा आयोजन : होली के मधुर गीतों पर मनाया फाग उत्सव

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

रतलाम । श्री गुर्जर गौड ब्राह्मण समाज नगर महिला सभा रतलाम द्वारा कस्तूरबा नगर स्थित सुमंगल गार्डन पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया

इस दौरान सर्वप्रथम राधा कृष्ण एवं गौतम ऋषि के चित्र पर समाज की वरिष्ठ सुशीला व्यास, पुष्पलता शर्मा, ममता व्यास, विजयलक्ष्मी आचार्य, रेखा व्यास द्वारा माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया गया । समाज की महिलाओ ने सामूहिक प्रार्थना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कोषाध्यक्ष सुनंदा पंडित व सभी महिलाओ द्वारा रंग गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। होली के सुमधुर गीत होली खेले राधा संग … नखरालो मेरो साँवरिया ..की प्रस्तुति सचिव पदमा चास्टा ने दी।

इस अवसर पर एक्टिविटी का स्पेशल गेम अर्चना एवं पलक चास्टा द्वारा खिलाया गया विजेता अनिता जोशी दीपशिखा तिवारी अंजना व्यास एवं सुशीला व्यास रही।
सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली के गीतों पर नृत्य कर आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष सविता तिवारी ने किया एवं आभार सचिव पदमा चास्टा ने माना। कार्यक्रम में विशेष सहयोग विजय श्री व्यास व सुनंदा पंडित का रहा। इस अवसर पर नेहा जोशी, सोना शर्मा, कीर्ति पंचोली सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित थी अंत में लड्डू गोपाल की आरती कर प्रसादी वितरित की गई ।

Share This Article