Ratlam News;परस्पर संस्था द्वारा जल मंदिर का शुभारंभ, चार स्थानों पर जल सेवा

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम, 17 मई।”जल ही जीवन है” ग्रीष्म ऋतु में जल सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है संस्था परस्पर द्वारा प्रतिवर्ष अनेक स्थानों पर जल सेवा की जा रही है जो की अनुकरणीय है।

- Advertisement -

उक्त बात शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य वाय के मिश्र ने शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर स्थित साइकिल स्टैंड पर परस्पर संस्था द्वारा जल मंदिर के शुभारंभ के अवसर पर कहीं।

संस्था अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया संस्था द्वारा शहर में चार स्थानों पर जल सेवा की जा रही है
नागरिकों की ग्रीष्म ऋतु में विशेष मांग पर इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज कॉलेज परिसर ओर न्यू बाजना बस स्टैंड पर दिलीप जैन, दयाराम राठौर गवली, रवि जायसवाल,विजय पितलिया के सहयोग से जल मंदिर का शुभारंभ किया गया संस्था संरक्षक अभय सुराणा द्वारा अनुरोध किया गया कि सभी लोग इस पुनीत कार्य में अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करें ।

इस अवसर पर संस्था के निमिष व्यास,महेश व्यास, मनीष बोहरा, मिलन राखेचा, रमेश पोरवाल, सचिन गेलड़ा, सुभाष नागौरी, नितेश खिमेसरा, निलेश शुक्ला, कमलेश पालीवाल, प्रीतम भरगट, राजेंद्र कसेरा, ओपी पोरवाल, दशरथ पोरवाल, नितेश पोरवाल, शैलेंद्र व्यास, विजय मूणत एवं अनेकों विद्यार्थि, महाविद्यालय के साथीगण उपस्थित रहे संचालन अभय लोढ़ा एवं आभार प्रदर्शन सचिन गेलड़ा द्वारा व्यक्त किया गया।

उक्त जानकारी संस्था के प्रेस प्रवक्ता श्री मितेश अग्रवाल द्वारा प्रदान की गई ।

Share This Article