AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News; शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली मालवा प्रांत की बैठक कल

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम, 21 जून शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास नई दिल्ली की मालवा प्रांत बैठक दिनांक 22 जून को प्रातः 09 बजे से संध्या 5 बजे तक अरिहंत कॉलेज रतलाम में होने जा रही।

- Advertisement -

न्यास के छात्र नेता जयेश राठौर मनीष शर्मा ने बताया कि
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, भारत में शिक्षा और संस्कृति के क्षेत्र में काम करने वाला एक गैर-सरकारी संगठन है। न्यास का लक्ष्य शिक्षा के माध्यम से भारतीय संस्कृति और मूल्यों को बढ़ावा देना है। न्यास विभिन्न प्रकार की गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन करता है, जैसे कि: कार्यशालाएँ और प्रशिक्षण कार्यक्रम, सम्मेलन और सेमिनार, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शिक्षण सामग्री का प्रकाशन, छात्रवृत्ति और पुरस्कार पर मालवा प्रांत की रूपरेखा पर चर्चा की जावेगी ।

बैठक में प्रांत के निवासरत समस्त राष्ट्रीय, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रांत संयोजक ,विषय संयोजक, सह-संयोजक, संभाग संयोजक एवं जिला स्तर के दायित्ववान कार्यकर्ता आमंत्रित बैठक उपस्थित रहेंगे ।

See also  CG CRIME: सड़क किनारे युवक की लाश मिलने से फैली सनसनी
Share This Article