Ratlam News; जान माल के बड़े नुकसान होने की आशंका के चलते : राजमहल पैलेस रोड की दिवाल पर उगे हुए बड़े-बड़े पेड़ों को छटवाये जाने हेतु जनसुनवाई में ज्ञापन दिया

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम। 13 जून को तेज हवाओं के साथ आई बरसात से राजमहल पैलेस रोड रतलाम की दीवाल पर उगे हुए एक पीपल का पेड़ जमीन पर गिरकर धराशाई हो गया था जिससे दो दुकान पेड़ के नीचे पूरी तरह दबकर खत्म हो गई उनका सारा सामान मशीन, कंप्यूटर आदि भी दब गए हैं जो अभी तक दबे पड़े हैं दुकानदार को करीब 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान हो गया एक दुकान में बैठे हुए व्यक्ति की जान बाल बाल बची चार मोटरसाइकिल दब गई तथा हाइट टेंशन लाइन और विद्युत सप्लाई लाइन पर पर गिरने से बिजली के दो थम्बे पूरी तरह झुक गये तथा पूरे क्षेत्र की करीब 28 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रही भगवान की कृपा रही की कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई ।

- Advertisement -

राजमहल पैलेस रोड की दीवाल पर पीपल के गिरे पेड़ से भी बड़े-बड़े चार-पांच पेड़ और है जिनकी ऊंचाई करीब 40 से 50 फिट है यह पेड़ राजमहल की पेलेस रोड की दीवाल पर उगे हुए हैं और इनका वजन क्षमता से बहुत अधिक हो गया है मानसून अभी शुरू हुआ है पूरी बरसात बाकी है ।

दुर्भाग्य से कभी इन पेड़ों में से कोई एक पेड़ भी गिर गया तो सारे पेड़ एक साथ गिर सकते हैं और पैलेस रोड की करीब 8 से 10 दुकानों सहित करीब पांच मकान को भारी नुकसान के साथ अनेक लोगों के चपेट में आने का खतरा हो सकता है।

ज्ञापन देकर आयुक्त महोदय से निवेदन है की राजमहल की पेलेस रोड रतलाम की दीवारों पर उगे हुए हैं बढ़, पीपल आदि के बड़े-बड़े पेड़ों की फैली हुई डोलियों को तत्काल छठवा कर दीवाल पर से उनका वजन कम करवाने का कष्ट करें अन्यथा आशंका है की बरसात में यह पेड़ गिरते हैं तो कभी भी कोई बड़ी और गंभीर जान लेवा दुर्घटना हो सकती है।

पूर्व में भी क्षेत्र वासियों द्वारा राजमहल पैलेस रोड की दीवाल पर उपलब्ध पेड़ों की छंटाई करने हेतु अनेकों बार आवेदन दे रखे हैं परंतु निगम प्रशासन द्वारा इन आवेदनों को गंभीरता से नहीं लिया गया है जिसके चलते हैं एक पेड़ तो गिर चुका है और दो दुकानदारों को भारी नुकसान हो गया है भगवान ना करें हवा या बरसात में उक्त बचे हुए पेड़ों में से कोई पेड़ अपने वजन और फैलाव की वजह से गिर जाता है और किसी भी प्रकार का जान माल का नुकसान होता है तो इसकी समस्त जिम्मेदारी आज के बाद श्रीमान सहित शासन प्रशासन की रहेगी।

ज्ञापन क्षेत्र के जनक नागल, राजकुमार सुराना, रवि पंवार, रमेश शर्मा, श्याम देवड़ा, विपुल कोटिया, अमित देवड़ा, शुभ दशोत्तर , राजू भाई हांकी, शुभम जैन, नदिम खान, आसीफ जावेगी, राजेन्द्र सिंह परिहार, इमरान खान, हर्ष चौधरी, हेमंत ठाकुर आदि द्धारा दिया गया।

Share This Article