AAJ24

[state_mirror_header]

Ratlam News/ जिले में शीत लहर के चलते कक्षा नर्सरी से आठवीं तक बच्चों का 6 जनवरी तक अवकाश घोषित :, नौवीं से बारहवीं की कक्षाएं यथावत लगेगी।

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम 4 जनवरी/ शीत ऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ एवं सुरक्षा की दृष्टि से कलेक्टर मिश्रा सिंह के आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी अनीता सागर ने नर्सरी से कक्षा आठवीं तक की विद्यार्थी के लिए 2 दिन का अवकाश घोषित किया है।

- Advertisement -

जिला शिक्षा अधिकारी सागर ने जिले की समस्त शासकीय/अशासकीय/अनुदान प्राप्त/एमपीबीएसई/सीबीएसई/आईसीएसई एवं मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थाओं में 5 एवं 6 जनवरी को कक्षा नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया गया है।

See also  Ratlam News : श्री योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट रतलाम में स्मार्ट इंडिया इंटरनल हैकेथॉन 2025 का सफल आयोजन
Share This Article