Ratlam News/कामरेड माधव राव ट्रॉफी ; प्रतियोगिता के तीसरे दिन कोहिनूर,एस के 11 और बाबूस 11की शानदार जीत

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम/इंडिया स्पोर्ट्स के तत्वावधान में आईटीआई खेल परिसर पर आयोजित कामरेड माधव राव जी ट्रॉफी का 26 वां संस्करण जारी है इस साल ये आयोजन स्वर्गीय श्री कन्हैयालाल गोमे की स्मृति में किया जा रहा हे

प्रतियोगिता के तीसरे दिन पहला मैच फाइट क्लब और कोहिनूर के बीच खेला गया जिसमें कोहिनूर ने 17 रनों से शानदार जीत दर्ज करी

दूसरा मुकाबला एस के 11 एवं एवं वंदे मातरम के बीच खेला गया sk11 ने नो विकेट से शानदार जीत दर्ज करी

मैच के मुख्य अतिथि पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष भाजपा अजय तिवारी रहे,तीसरा मुकाबला बाबू 11 एवं फाइनेंस 11 के बीच खेला गया जिसमें बाबूस 11 ने शानदार जीत दर्ज करी

इस मुकाबले की मुख्य अतिथि जयस संरक्षक सेलाना कॉलेज आफ नर्सिंग के ओनर डॉक्टर श्री अभय ओहरी और जयस के युवा नेता शहर अध्यक्ष दीपक निनामा रहे स्पर्धा संयोजक भाजपा युवा मोर्चा मंडल महामंत्री अजय गोमे, संरक्षक श्री निवास राव जाधव पहलवान रहे मैच में अंपायरिंग मोहन एवं बंटी मरमट ने की कमेंटेटर गोविंद मालवीय रहे

कल का पहला मुकाबला प्रातः 9:30 बजे से सागर 11 और जवाहर स्पोर्टस के बीच खेला जाएगा दूसरा मैच रिलायबल और ब्रदर के बीच खेला जाएगा तीसरा मैच श्री 11 और अंबर के बीच खेला जाएगा

TAGGED:
Share This Article