Ratlam News ;एसबीआई द्वारा जागरूकता अभियान,साइबर अपराध से बचने के लिए : हरि झंडी दिखाई और सिक्का वितरण वाहन का शुभारंभ

AA24.in exclusive

भरत शर्मा की रिपोर्ट

रतलाम /सायबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है । जिसके तहत एक जागरूकता वाहन द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सायबर फ्राड, डिजिटल अरेस्ट आदि से बचने के तरीके बताए गए एवं जागरूकता सन्देश दिया गया ।

नुक्कड़ नाटक के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सायबर फ्राड से बचाव के बारे में सन्देश दिया गया । बैंक द्वारा आमजन से अपील की गई कि अपनी व्यक्तिगत जानकारी, एटीएम पिन, खाता सम्बन्धी जानकारी आदि किसी को न दे । इसके साथ ही बैंक द्वारा चलित सिक्का वितरण वाहन को भी हरी झंडी दिखाई गई, जिसके द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सिक्कों का वितरण किया गया ।

इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शरद गोयल, एजीएम रासमेक श्री राजेश मेहता, मुख्य प्रबंधक श्री गुलाबसिंह कूडाडा, श्री संदीप भटनागर, श्री प्रसन्न कुमार, श्री विक्रम मालवीय, श्री रत्नेश डबली, श्री विजय कुमार सोनी, श्री कल्पेश बैरागी, श्री शुभम वागरेचा सहित सभी स्टाफ उपस्थित थे ।