AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम/नानी बाई का मायरा कथा 6 से 10 जनवरी तक,आज निकलेगी श्री राम मंदिर से भव्य पोथी यात्रा

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम 6 जनवरी । कस्तूरबा नगर गली नंबर 6 स्थित गरबा ग्राउंड में मनीषा मनोज शर्मा मित्र मंडल द्वारा 6 जनवरी 2026 से 10 जनवरी 2026 तक नानी बाई का मायरा कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। आयोजन की शुरुआत 6 जनवरी को प्रातः 11ः00 बजे श्रीराम मंदिर से निकलने वाली भव्य पोथी यात्रा से होगी, जो नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल गरबा ग्राउंड पहुंचेगी।पोथी स्थापना के पश्चात कथा का शुभारंभ होगा।

- Advertisement -

इस संगीतमय धार्मिक आयोजन में प्रख्यात कथावाचक पंडित श्री अनिरुद्ध मुरारी जी द्वारा भक्त नरसिंह मेहता की भक्ति पर आधारित नानी बाई का मायरा की सजीव व भावपूर्ण कथा का रसपान कराया जाएगा

कथा के दौरान वृंदावन से पधारे कलाकारों द्वारा आकर्षक झांकियों का मनोहारी चित्रण भी प्रस्तुत किया जाएगा। प्रतिदिन दोपहर 12ः30 बजे से कथा का आयोजन होगा।

कार्यक्रम संयोजक श्रीमती मनीषा मनोज शर्मा ने नगर के समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कथा व पोथी यात्रा का पुण्य लाभ लेने का आग्रह किया है।

See also  रतलाम में दूध उत्पादक संघ ने की बैठक,राखी से 5 रुपए प्रति लीटर महंगा होगा दूध ;नए अध्यक्ष बने ईश्वर लाल गुर्जर
Share This Article