भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम, 31 जुलाई। सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में सक्रिय रतलाम कला मंच के बैनर तले संगीत निशा का आयोजन किया गया। शहर के कलाकारों ने गीतों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थितों को आनंदित कर दिया, वहीं नन्ही बालिका भूमि व्यास ने गायकी की उम्दा प्रस्तुति देकर मौजूद सभी को अद्भुत करते हुए खूब तालियां बटोरी। अतिथियों ने समाज सेवा, संगीत, शिक्षा, पत्रकारिता से सरोकार रखने वालों को सम्मानित किया।
गायक कलाकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रतलाम कला मंच द्वारा आयोजित संगीत निशा के मुख्य अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल थे। विशेष अतिथि समाजसेवी प्रवीण सोनी, समाजसेवी गोविंद काकानी, प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र जैन लालवानी और वरिष्ठ पत्रकार रमेश सोनी थे। कार्यक्रम में ब्राह्मण छात्रवृत्ति न्यास के अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ सारस्वत तथा महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप जैन खास रूप से मौजूद थे। आयोजन के तहत गुलाब चक्कर पर लाइट शो का रंगारंग कार्यक्रम हुआ, जिसे मौजूद सभी ने निहारा
ढाई घंटे से अधिक समय तक चले संगीत के आयोजन में शहर की ख्यात नाम संगीत विशेषज्ञ संगीता जैन, सुनीता नागदे, नन्हीं भूमि व्यास ने अद्भुत प्रस्तुति देकर अमिट छाप छोड़ी। कार्यक्रम में महापौर श्री पटेल, विशेष अतिथि श्री सोनी, मनीष कोठारी, दलजीत सिंह संधू, शैलेंद्र तिवारी, दुर्गेश कुमावत, सूरज बारवाल, नित्येंद्र आचार्य, किरण चौहान, कला मंच के शरद चतुर्वेदी, विशाल कुमार वर्मा, आश्विन शुक्ला, संजय कोठारी सहित अन्य ने गीतों की प्रस्तुतियां दी। संगीत प्रेमी ने नन्ही बालिका भूमि विकास को ₹500 का नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया
संस्था परिचय संस्था अध्यक्ष राजेंद्र चतुर्वेदी देते हुए संस्था द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम संयोजक शरद चतुर्वेदी ने बताया कि शहर के कलाकारों को उचित सम्मान प्राप्त हो। कला को बढ़ावा मिले। जो व्यक्ति अथवा संस्थाएं शहर में संगीत अथवा अन्य किसी भी क्षेत्र में जागरूकता फैलाते हुए प्रतिभाएं तैयार करने का कार्य कर रही है, उनको भी सम्मान प्रदान करना ही उद्देश्य हैं।
गायन एवं नृत्य के माध्यम से जागरूकता फैलाने के लिए रॉक ऑन के रोनितसिंह पवार, संगीत क्षेत्र में प्रोत्साहित करने के लिए अनुनाद के अजीत जैन एवं उनकी टीम, सुरताल के संचालक बंटी लुइस, राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सीमा अग्निहोत्री, साहित्यिक क्षेत्र में पिछले 36 वर्षों से निरंतर सामान्य ज्ञान स्पर्धा आयोजित करने, सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज में जागरूकता लाने के लिए राजेंद्र चतुर्वेदी को अतिथियों ने साल ओढ़ाते हुए स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। गायक कलाकारों के साथ ही पत्रकार सुरेंद्र जैन लालवानी, रमेश सोनी, नीरज शुक्ला, हेमंत भट्ट को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया
कार्यक्रम में लायंस क्लब के सर्वश्री महेंद्र कुमार जैन, दिनेश पोरवाल, कैजार हुसैन बोहरा, प्रदीप लोढ़ा, सुनील जैन, दिलीप वर्मा, संदीप निगम, चेतन पडियार, मनीष टाक, आनंद त्रिलोकचंदानी, हेमंत मूणत, सतीश चौरडिया, डॉ. सत्येंद्र तिवारी, कुलदीप त्रिवेदी, राजेश चावड़ा, सत्येंद्र जोशी, सुशील कुमार दुबे, ओमप्रकाश चौधरी, संजय गोयल, दिनेश शर्मा, प्रमोद चतुर्वेदी, अभिलाषा त्रिवेदी, दुर्गेश सुरोलिया, सुरेंद्र अग्निहोत्री, सुभाष शर्मा सहित संगीत प्रेमी उपस्थित थे। संचालन दिनेश शर्मा ने किया। आभार शरद चतुर्वेदी ने माना