AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम /जिला और शहर कांग्रेस द्वारा बैठक आयोजित ; जिले से 3,000 कार्यकर्ता व नेता कल जाएंगे इंदौर : पानी में जहर ,दवा में जहर ,हवा में जहर,‌ भाजपा का अमृत काल चल रहा है – प्रताप ग्रेवाल,निकम्मा प्रशासन , रतलाम में मौत का इंतजार – पारस सकलेचा

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम को इंदौर नहीं बनने देंगे- शांतिलाल वर्मा

- Advertisement -

News Paper Advertisment 12x20 scaled

रतलाम /राहुल गांधी के नेतृत्व में इंदौर कांड के खिलाफ राजव्यापी प्रदर्शन में रतलाम जिले से 3000 कार्यकर्ता जाएंगे । यह निर्णय जिला तथा शहर कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी सभागृह में आयोजित बैठको में लिया गया ।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी तथा विधायक प्रताप ग्रेवाल ने कहा कि भाजपा के अमृत काल में , दवा में भी जहर है , हवा में भी जहर है , पानी में भी जहर है । लोग मर रहे हैं और मुख्यमंत्री संख्या गिन रहे हैं ‌। ग्रेवाल ने कहा कि राहुल के इंदौर आगमन पर आयोजित राज्य व्यापी प्रदर्शन में भाजपा के कुशासन की पोल खोली जायेंगी । तीन इंजन की सरकार में महानगर में लोग पानी से मरे , मुख्यमंत्री को त्यागपत्र दे देना चाहिए ।

जिला अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोत ने कहा कि इंदौर की घटना एक चेतावनी है,और जिला प्रशासन अगर इस चेतावनी पर नहीं जागा तो हम जिले की ईट से ईट बजा देंगे ।‌‌ गहलोत ने कहा कि इंदौर के प्रदर्शन में रतलाम से 3000 कार्यकर्ता जाएंगे शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि हम 2 साल से रतलाम में गंदे पानी की लड़ाई सड़क पर और निगम परिषद में लड़ रहे हैं । नगर निगम में सत्ताधारी नेताओं को और अधिकारियों को जनता की नहीं अपने कमीशन की चिंता है । हम रतलाम को इंदौर नहीं बनने देंगे । उपस्थित कार्यकर्ताओं से उन्होंने कहा कि यह हमारी परीक्षा है, और हमें इसमें प्रदेश नेतृत्व को उनकी आशा से ज्यादा परिणाम देना है ।

See also  Ratlam News ; बैरवा समाज एकता संगठन ने हनुमान ताल पर अनेक स्थानों किया पौधारोपण : बेलपत्र, शीशम, जामुन,कटहल,नीम के 51 पौधे रोपे गए

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि 2027 का नगर निगम और 2028 का विधानसभा का चुनाव *पानी में जहर* पर लड़ा जाएगा ।‌ व्यापम की तरह भागीरथपुरा कांड‌ ने प्रदेश के चेहरे पर कालिख पौत दी है । हजारों की संख्या में रतलाम जिले से कार्यकर्ता इंदौर प्रदर्शन में जाए । यही इस कांड के गुनाहगारो पर चोट और मृतको के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

इस अवसर पर राहुल गांधी द्वारा दलित वर्ग के उत्थान के लिए किया जा रहे संघर्ष से प्रभावित होकर‌ तथा इंदौर कांड से दुखी होकर समाजसेवी सीताराम वैरागी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की ।

बैठक को पूर्व शहर अध्यक्ष‌ महेन्द्र कटारिया , वरिष्ठ नेता यासमीन शेरानी , महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चौहान , पूर्व किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचंद्र धाकड़ , वरिष्ठ पार्षद वहीद भाई शेरानी नासिर कुरैशी , राजीव रावत , ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप राठौर , मेहमूद शेरानी , शांतु गवली , युवक कांग्रेस अध्यक्ष सैयद जैदी , एनएसयूआई अध्यक्ष निलेश शर्मा , सेवादल अध्यक्ष राजनाथ यादव ,‌ केएल‌ गौसर , विजय उपाध्याय आदि ने भी संबोधित किया ।

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव युसूफ कडपा , किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेश भरावा , जावरा नगर पालिका उपाध्यक्ष सुशील कोचट्टा , सैलाना नगर परिषद अध्यक्ष लकी शुक्ला , लक्ष्मण डिंडोर , वीरेंद्र सिंह सोलंकी , नीतिराज सिह , नरेंद्र सिंह , रमेश पाठक , श्रीमती संजू भाटी , दिलीप कुमावत , मंगल पाटीदार , सुरेश डिंडोर , जगदीश पाटीदार , नरेंद्र गरवाल , प्रकाश डामर , आदि कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन रजनीकांत व्यास और लकी शुक्ला ने किया । आभार प्रदर्शन पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान तथा मंगलेश कसेरा ने किया ।

See also  टाइट सिक्योरिटी के बीच Salman Khan ने डाला वोट धमकियों के बाद भी नहीं डरे भाईजान
Share This Article