भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य तेरहवां दिन भी हुए रोमांचक मैच हुए
समिति के परामर्शदाता महेंद्र कोठारी प्रदीप उपाध्याय, अशोक चौटाला,देवशंकर पांडे , जनरैल सिंह ने बताया कि आज के मैचेस प्रथम – श्री विला वि महावीर एकेडमी, द्वितीय –जीत वॉरियर्स वि रॉयल चैलेंजर, तृतीय – विश्वास ग्रुप वि आपका अपना के मध्य खेला गया।
स्पर्धा का प्रारंभ राष्ट्रगान के साथ
अतिथि गण– दिलीप गांधी पार्षद एमआईसी चेयरमैन, डॉ राहुल पंजाबी चेयरमैन डॉक्टर मुल्कराज डेंटल हॉस्पिटल, ललित चोपड़ा राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा संभाग अध्यक्ष, राजेश कटारिया हिंदू जागरण मंच , जयवंत कोठारी कोषाध्यक्ष भाजपा , मनोहर पोरवाल पूर्व महामंत्री भाजपा डॉ दिनेश भूरिया जी हड्डी रोग विशेषज्ञ , भीम सिंह गामड़ भाजपा नेता,बाबू सोलंकी जी वरिष्ठ पत्रकार राजेश राका एनजीओ प्रकोष्ठ जिला संयोजक भाजपा, प्रवीण लोढ़ा सामाजिक कार्यकर्ता , संजय कोठारी सामाजिक कार्यकर्ता, प्रवीण गुप्ता गुप्ता मेडिकल स्टोर सैलाना बस स्टैंड रतलाम,राधे चंदाने मां कृपा एसोसिएट्स
गौरव सतवानी जी – नीलू वेयर हाउस गरिमामय उपस्थिति में हुआ ।
प्रथम – – श्री विला वि महावीर एकेडमी, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 89 रन 7 विकेट पर बनाए बंटी डामर 44 रन , तीन चौके और चार छक्के, महावीर एकेडमी के पंकज पोलार्ड 32 रन जिसमें 4 गगन भेदी छक्के,राजेश सोनकर 16एवं इलियास 21 ने बनाए ,महावीर एकेडमी ने 9.3 ओवर में 5 विकेट पर 90 मैच जीत लिया ।
मेन ऑफ द मैच पंकज पोलार्ड महावीर एकेडमी
द्वितीय –जीत वॉरियर्स वि रॉयल चैलेंजर, पहले बल्लेबालजी करते हुए जीत वॉरियर्स ने 10 ओवर में 4 विकेट पर 93 रन राहुल निनामा 22, लोकेंद्र सिंह 34, नाहरू खान 18 जवाब में रॉयल चैलेंजर ने तीन विकेट पर 9.5 ओवर में रोमांचक मैच में जीत दर्ज की अनीश खान 30मिक्की मुगल 15 अब्दुल्ला 17 रनों के साथ गेंदबाज
मेन ऑफ द मैच अनीश खान रहे
तृतीय – विश्वास ग्रुप वि आपका अपना टॉस जीतकर विश्वाश ग्रुप ने 10 ओवर में 7विकेट पर 98 रनों का लक्ष्य दिया बल्लेबाज सौरभ कुशवाह 22 और गोलू 11 नवीन गवली 13 आपका अपना टीम के नईम पठान 13 बनाया , आपका अपना टीम ने मैच गवा दिया मेन ऑफ द मैच सौरभ कुशवाह विश्वास ग्रुप
स्पर्धा के मेन ऑफ द मैच का नगद पुरस्कार असीम ओझा जी द्वारा माता स्व. श्रीमती श्यामा महेंद्र ओझा की स्मृति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर समिति के सर्वश्री महेंद्र कोठारी, प्रदीप उपाध्याय, यतेंद्र भारद्वाज,विकास कोठारी, गौरव जाट अशोक पोरवाल,मनीष शर्मा, संजय शर्मा, सुनील सारस्वत ,जयेश राठौर , राधे चंदाने, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता, अभिषेक पटेल, कपिल जाधव,अविनाश शर्मा कमेंट्री , योगेंद्र सिंह जादौन और विकास शैवाल, स्कोरर दिग्विजय सिंह, एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से बुलाए गए, सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।
आज होने वाले मैच रॉयल चैलेंजर विरुद्ध महावीर एकेडमी, जे सी इलेवन विरुद्ध विश्वाश ग्रुप, शैरानी किंग्स वि खतम इलेवन के मध्य होंगे।