भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम स्व. कुशाभाऊ ठाकरे जी की स्मृति में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी की प्रेरणा से रतलाम नगर की खेल प्रतिभाओं के सृजन के उद्वेश्य आठवां दिन तीन रोमांचक मैच खेले गए । समिति संयोजक विकास कोठारी यतेन्द्र भारद्वाज सचिव जयेश राठौर मनीष शर्मा ने टूर्नामेंट की जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रगान के साथ अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया जाता है।
प्रथम मैच विश्वास इलेवन वि खतम इलेवन मध्य हुआ टॉस जीतकर विश्वाश इलेवन ने पहले तीन ओवर में जोरदार 34 रन बगैर विकेट पर बनाए लक्ष्य 92 रनों का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में खतम इलेवन ने मात्र 8.1 ओवर में 6 विकेट से मैच जीत लिया विशाल वाघेला की शानदार बेटिंग 44 रन 20 बालों पर जिसमें 2 चौके और 4 छक्के मेन ऑफ द मैच गेंदबाज योगेंद्र सिंह चौहान रहे ।
द्वितीय मैच श्री विला वि फाइनेंस सर्किल के मध्य खेला गया टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया फाइनेंस सर्किल ने लिया श्री विला ने बल्लेबाज करते हुए 10 ओवर में 7 विकेट पर 73 रन बनाए जिसके जवाब में फाइनेंस सर्किल ने दस ओवर में मैच जीता
तृतीय मैच शेरनी किंग्स ने पहले बल्लेबालजी करते हुए 10 ओवर में 113 रन 6 विकेट पर बनाए, हाट रोड सुपर किंग्स मात्र 50 रन पर सिमट गई । वसीम पिपलोदा ने 6 छक्के के साथ 44 रन बनाकर मेन ऑफ द मैच के रहे , शैरानी किंग्स विजय 63 रनों से विजय रही
अतिथि के रूप में प्रथम मैच में। अरुण राव पूर्व पार्षद, गोपाल सोलंकी पूर्व पार्षद, डॉ ईश्वर बोराना , महेंद्र भरकुंदिया भाजपा नेता , राजेंद्र मौर्य पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ भाजपा नेता, मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, पार्षद पप्पू पुरोहित , जिला महामंत्री भाजपा निर्मल कटारिया,शुभम गुर्जर महामंत्री पिछड़ा मोर्चा उदित गादिया समाजसेवी राहुल जाधव जिला मंत्री युवा मोर्चा संजय उपाध्याय चेयरमैन सेंट स्टीफन स्कूल ,संरक्षक महेंद्र कोठारी, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय मौजूद रहे
इस अवसर पर समिति के संजय शर्मा,अशोक पोरवाल, राधे चंदाने, मनीष शर्मा, देवशंकर पांडे, जनडेल सिंह गुर्जर, योगेंद्र सिंह, गोविंद मालवीय, लवकेश शर्मा, दीपक मइड़ा, नीलेश मेहता , अरुण चौरड़िया, अभिषेक पटेल अविनाश शर्मा
कमेंट्री चंचल चौहान सिद्धू फेम , गोविंद मालवीय, योगेंद्र सिंह एम्पायर उज्जैन डिविजन क्रिकेट से रहे महाशिवरात्रि पर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की ।आदि सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे ।