भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम, 6 नवंबर। श्री नित्य चिंताहरण गणपति जी मंदिर पेलेस रोड रतलाम बुधवार को अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। विभिन्न व्यंजनों का दोपहर 12 बजे से भगवान श्री गणपति जी महाराज को भोग लगाया। महाआरती की गई। महाप्रसादी भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों भक्तों ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की।
मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल ने देते हुए बतलाया की भगवान श्री को दोपहर 12 बजे छप्पन भोग लगाया जाकर महाआरती एवं महाप्रसादी (विराट भंडारा) का आयोजन मंदिर ट्रस्ट समिति द्धारा किया गया आरती में विशेष रूप से आमंत्रित अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष मुकेश गीरी गोस्वामी, उपाध्यक्ष सुजीत उपाध्याय, पत्रकार आशीष पाठक, पत्रकार राजेश पोरवाल,पत्रकार शुभ दशोत्तर, पत्रकार सिकंदर पटेल का दुपट्टा ओढा कर एवं भगवान श्री गणपति जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया गया अतिथियों ने भक्तों को अन्नकूट प्रसादी की परोसगारी की।
अतिथियों का स्वागत ट्रस्ट अध्यक्ष जनक नागल कार्याध्यक्ष सचिन सिंह देवड़ा, पंडित अमित रावल, मुकेश व्यास, मुकेश त्रिवेदी, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती सारिका दवे, श्रीमती रत्ना पाल, राहुल शर्मा एडवोकेट, अमित देवड़ा, भुवनेश सिंह राठौर, अशोक मेहता, नवीन व्यास, रवि पंवार, हितेश नागल, आदि द्धारा किया गया।