AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम/दुग्ध मूल्य में वृद्धि के लिए दूध विक्रेता एवं पशुपालकों के साथ बैठक संपन्न ; कलेक्टर के हस्तक्षेप से दूध के दाम दो रूपये कम,अब 60 रूपये लीटर मिलेगा 

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम 8 जनवरी /गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में दुग्ध मूल्य में वृद्धि की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की गई।

- Advertisement -

बैठक में उपसंचालयक पशुपालन, सांची दुग्ध संघ उज्जैन के प्रबंधक, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं डीआसीएस सहित अतिरिक्त दुग्ध विक्रेता एवं पशुपालक बैठक में उपस्थित थे।

बैठक मे कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा दुग्ध मूल्य में की गई वृद्धि को लेकर दुग्ध विक्रेताओं एवं दुग्ध उत्पादकों से विस्तृत चर्चा की । सभी पक्षों की बात सुनने के उपरांत यह निष्कर्ष निकाला गया कि दूध के दाम में की गई 4 रूपये की वृद्धि अधिक है। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि दुग्ध मूल्य में 2 रूपये की कमी की जाए। बैठक में दूध 60 रूपये लीटर विक्रय करने का निर्णय आपसी सहमति से लिया गया ।

बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्णय लिया गया कि दुग्ध मूल्यों की पुनः समीक्षा चार माह बाद की जाएगी। बैठक में सांची दुग्ध संघ, पशुपालन विभाग एवं डीआरसीएस को निर्देशित किया गया कि पशुपालकों एवं दुग्ध उत्पादकों की मांग के अनुसार अधिक दुग्ध उत्पादन करने वाले ग्रामों में दुग्ध समितियों का गठन कर उन्हें मिल्क रूट से जोड़ा जाए।

See also  रतलाम पुलिस द्वारा डायल 112 का शुभारम्‍भ ,आपात परिस्थितियों में मिलेगी त्वरित सहायता ; आईजी उमेश जोगा,डीआईजी व एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किए रवाना
Share This Article