रतलाम/गो माता के सम्मान में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गढ़ कैलाश प्रखंड द्वारा बुधवार को गौ माता की हत्या करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए शहर के माणकचौक थाना क्षेत्र में ज्ञापन गो माता के बछड़े के हाथों सौंपा गया ज्ञापन में झाबुका के संजेलि के जंगलों में संचालित गो कत्ल खाने की मंडी का मामला बताया गया
इस अवसर पर विभाग के विभाग सह मंत्री पवन बंजारा, जिला सह संयोजक आशु टॉक, प्रखंड पालक अनिल रौतेला, जिला सह प्रचार प्रसार प्रमुख रिक्की सेन, प्रखंड मंत्री शुभम शर्मा, सम मंत्री मनीष राठौड़, सह मंत्री हर्षित,उपाध्यक्ष सह मंत्री मनीष गहलोत,संयोजक बलराम देशमुख, गो रक्षा प्रमुख रोहित पवार, विहिप गो रक्षा प्रमुख करण यादव, सह विद्यार्थी प्रमुख रोहन बंजारा, बलोंपासना प्रमुख राजेंद्र सिसोदिया, सत्संग प्रमुख रवि प्रजापत, सेवा प्रमुख सुरेन्द्र हाड़ा, धर्मा चार्य संपर्क प्रमुख राजेश शर्मा, सामाजिक समरसता प्रमुख गौरव पाटीदार व खंड कार्यकर्ता उपस्थित रहे

