AAJ24

[state_mirror_header]

चाय-नाश्ते की दुकान में सिलेंडर फटने से मचा हड़कंप

Aaj 24
By Aaj 24

रायगढ़। शहर के ढिमरापुर रोड स्थित होटल ‘मुरारी द किचन’ के पास आज दोपहर एक नाश्ते की दुकान में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट से पूरा इलाका दहल उठा। इस दौरान होटल पर मौजुद 5 लोग ब्लास्ट की चपेट में आने से झुलस गए, जिन्हें आसपास मौजूद लोगों ने दुकान के बाहर निकालकर जान बचाई।

- Advertisement -

पांच वर्ष में बढ़ेंगी 17 करोड़ नौकरियां, खत्म होंगी 9.2 करोड़ Job, पढ़िए किन सेक्टर्स पर गिरेगी गाज

- Advertisement -

इसके बाद लोगों ने दमकल विभाग को घटना की सूचना दी और आग बुझाने में जुट गए। बता दें कि होटल में ब्लास्ट से झुलसे सभी 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। आग की वजह से दुकान के बाहर खड़ी एक एक्टिवा और बाइक भी पूरी तरह जल गई है।

See also  नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा शिक्षक
Share This Article