ऑपरेशन साइबर शील्ड : साइबर ठगी करने वाले आरोपियों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

न्यूज़ अपडेट

रायपुर। रायपुर रेंज पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन साइबर शील्ड’ के तहत 62 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 3 नाइजीरियाई नागरिक भी शामिल हैं. यह कार्रवाई म्यूल बैंक अकाउंट धारकों, ब्रोकरों और ठगी करने वालों के खिलाफ की गई है. इस ऑपरेशन में लगभग 100 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की 20 से अधिक टीमों ने राजस्थान, ओडिशा, रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और महासमुंद सहित 40 अलग-अलग ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर आरोपियों को दबोचा है. प्रदेश में साइबर अपराध के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है.

अरविंद गुप्ता द्वारा जनपद पंचायत क्रमांक 19 से देवदारी करने के बाद क्षेत्रवासी गदगद, विकास की नई उम्मीद जगी…