2024 में NIA ने 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया:25 मामलों में 68 आरोपियों को सजा दिलाई, कन्विक्शन रेट 100% रहा

न्यूज़ अपडेट

नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को बताया कि उसने 2024 में 210 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इसके साथ ही 25 मामलों में 68 आरोपियों का दोष सिद्ध करके 100% कन्विक्शन रेट हासिल किया। यह एजेंसी की रिकॉर्ड ब्रेकिंग उपलब्धि है।

NIA ने अलग-अलग तरह के अपराधों की श्रेणी में 80 केस दर्ज किए थे, जिनमें 210 आरोपी गिरफ्तार किए गए। 2024 में 27 फरार अपराधियों को भी पकड़ा गया। इसके अलावा 408 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की।

वहीं, एजेंसी ने आतंकवादी, गैगस्टर और अन्य क्रिमिनल नेटवर्क को खत्म करने की कोशिशों के तहत 2024 में 19.57 करोड़ रुपए की कुल 137 संपत्तियां अटैच कीं।

80 मामलों में सबसे ज्यादा वामपंथी उग्रवाद के रहे

दर्ज किए गए 80 केस में से 28 मामले वामपंथी उग्रवाद के रहे। इस कैटेगरी में 64 आरोपों के खिलाफ 12 चार्जशीट दाखिल की गईं। इसके बाद 18 मामले नॉर्थईस्ट में विद्रोह, 7 मामले जम्मू-कश्मीर में जिहाद, 6 मामले विस्फोट, 5 मामले मानव तस्करी, 4 अन्य मामले जिहाद से जुड़े रहे। चार मामले खालिस्तानी और दो ISIS जिहादी मामले रहे। गैंगस्टर, साइबर टेररिज्म, फेक करेंसी और अन्य कैटेगरी में एक-एक मामला दर्ज किया गया।