सूरजपुर। जिले के सिलफिली क्षेत्र में मनेन्द्रगढ़ रोड पर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-43 के मेन रोड का नवीनीकरण कार्य इन दिनों चल रहा है, लेकिन यह कार्य स्थानीय नागरिकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पा रहा है। अधूरे और लापरवाही भरे मरम्मत कार्य को लेकर क्षेत्रवासियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
स्थानीय निवासी रूपा मंडल ने बताया कि यह कार्य वास्तविक नवीनीकरण न होकर केवल औपचारिकता बनकर रह गया है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं, जिनकी वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। खासकर बाइक, स्कूटी सवार और स्कूली बच्चे इन गड्ढों के कारण गिरकर घायल हो चुके हैं।
नागरिकों का कहना है कि भारी वाहनों की आवाजाही के चलते सड़क की स्थिति और भी खराब होती जा रही है। यदि मरम्मत कार्य इसी तरह चलता रहा, तो भविष्य में और भी गंभीर हादसे होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से मांग की है कि सड़क मरम्मत कार्य को गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा कराया जाए, ताकि आम जनता को सुरक्षित और सुगम यातायात सुविधा मिल सके।

