भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम / जो सेना का अपमान करेगा वह झंडा वंदन नहीं करेगा , विजय शाह वापस जाओ , आदि नारों से कलेक्टर कार्यालय को गूंजायमान कर कांग्रेस ने रतलाम जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह द्वारा 15 अगस्त पर झंडा वंदन के निर्णय पर जमकर प्रदर्शन किया ।शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने ज्ञापन का वाचन कर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन एडीएम शालिनी श्रीवास्तव को दिया ।
कांग्रेस के शहर और ग्रामीण के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने रैली बनाकर आए । हाथ में तिरंगा झंडा और हाथ पर काली पट्टी बांधकर कांग्रेस कार्यकर्ता विजय शाह द्वारा 15 अगस्त को किए जाने वाले झंडा वंदन का विरोध कर रहे थे ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा बाजना बस स्टैंड पर मंत्री विजय शाह का पुतला जलाया। पुतला फूंकने के दौरान पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ता के बीच पुतले को लेकर छीनाछपटी भी हुई। जलते हुए पुतले को पुलिस ने छीनने की कोशिश की। फायर एग्जिट से आग बुझाने की कोशिश की फिर भी पुतला जला दिया।
इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, शैलेन्द्र सिंह अठाना, राजीव रावत, मंसूर अली पटोदी, बसंत पंड्या, लक्ष्मण सिंह डिंडोर, दिनेश शर्मा, यास्मीन शेरानी, रश्मि सिंह आदि कांग्रेस पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष महेंद्र कटारिया ने कहा कि विजय शाह का झंडा वंदन भारतीय सेना का नहीं महिला सेनानियों का ही नहीं, अपितु पूरे देश का अपमान है ।
पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि भाजपा को विजय शाह को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर देना चाहिए, उसकी जगह झंडा वंदन का इनाम देकर रतलाम की जनता का अपमान किया जा रहा है ।
कार्यकारी जिला अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में इस निर्णय को शर्मनाक बताया की स्वतंत्रता दिवस का झंडा वह व्यक्ति फहराये, जिस पर सेना के अपमान को लेकर सुप्रीम कोर्ट गंभीर टिप्पणी कर चुकी हो ।
शहर और ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने विजय शाह के खिलाफ जमकर आधे घंटे तक नारे लगाए । विजय शाह के खिलाफ कार्यकर्ताओं का गुस्सा देखने लायक था । ईश्वर अल्लाह तेरे नाम भाजपा को विजय शाह को सद्बुद्धि दे भगवान, की प्रार्थना के साथ कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ भी अपना गुस्सा प्रदर्शित किया
यह थे मौजूद
इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र कटारिया, नेता प्रतिपक्ष शांतिलाल वर्मा, प्रत्याशी पारस दादा, यासमीन शैरानी, राजीव रावत, पार्षद आशा रावत, कविता महावर, नासिर कुरेशी, फकरुद्दीन मंसूरी, उपनेता कमरुद्दीन कछवाय, मयंक जाट, महिला कांग्रेस कुसुम चाहर, रश्मि सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष फैयाज मंसूरी, शैलेंद्र सिंह अठाना, प्रवक्ता जोएब आरिफ, सुजीत उपाध्याय, मंसूर अली पटौदी, लक्ष्मण डिंडोर किशन सिंगार,थावरभूरिया रजनीकांत व्यास, सैयद वुसत, बसंत पंड्या, के एल गोसर, राजेश प्रजापत, सोनू व्यास, प्रदीप राठौर, भारत सेन, अमर सिंह शेखावत, राजनाथ यादव, धर्मेंद्र शर्मा, अनिल नांदेचा, हिना शेख, राधा प्रजापत, शांति गवली, आरिफा कछवाय, रामचंद्र धाकड़, इक्का बेलूत, इकरार चौधरी, यूसुफ शाह, शाकिर खान, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।