AAJ24

[state_mirror_header]

धान की रखवाली करने खेत गए किसान की हत्या

Aaj 24
By Aaj 24

तखतपुर। धान की फसल रखवाली करने आए किसान की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मृतक की शिनाख्ती मनोहर के रूप में हुई है. यह मामला तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया का है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. फारेंंसिक टीम भी मौके पर पहुंचकर जांच कर रही.

- Advertisement -

जानकारी के मुताबिक, किसान मनोहर धान की रखवाली के लिए रात में खेत आया था. गले में केबल तार कसकर उसकी हत्या की गई है. इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा कि मृतक तीन दिनों से घर नहीं गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही. इस मामले में एडिशनल एसपी अर्चना झा ने कहा, घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा.

- Advertisement -
See also  Ratlam News; सनातन सोशल ग्रुप द्वारा सर्किल जेल में आयोजन : शीतलहर से बचाव के लिए बंदियों को गर्म एवं ऊनी टोपे का वितरण
Share This Article