AAJ24

[state_mirror_header]

छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव EVM से ही होंगे

Aaj 24
By Aaj 24

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय के चुनाव EVM से ही होंगे। जबकि पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होंगे। इसे लेकर राज्य सरकार ने राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है। जिसमें मतपत्र का प्रावधान विलोपित कर EVM से चुनाव कराने के संशोधित प्रावधान लागू किए गए हैं। वहीं, 18 जनवरी के बाद कभी भी चुनाव का ऐलान हो सकता है।

- Advertisement -

राज्य सरकार ने निकाय के चुनाव EVM कराने को लेकर राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कर दी है।

- Advertisement -
See also  भव्य निष्ठा कावड़ यात्रा-2025: माही जल से होगा बाबा महाकालेश्वर का जलाभिषेक, 400 से अधिक कावड़ यात्री लेंगे हिस्सा ;18 जुलाई को रतलाम से उज्जैन रवाना होगी यात्रा
Share This Article