मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी)।
एमसीबी में वीबी ग्राम योजना को लेकर कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा नेत्री डॉ. रश्मि सोनकर ने इसे “सिर्फ जुमलेबाज़ी” करार देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा लाई गई रोजगार गारंटी योजना में रोजगार की गारंटी के साथ 125 दिनों का कार्य सुनिश्चित किया गया है। साथ ही कृषि कार्य के समय किसानों की सुविधा के लिए छुट्टियों की व्यवस्था भी की गई है, ताकि खेती-किसानी प्रभावित न हो।
डॉ. सोनकर ने कहा कि योजना के सकारात्मक पहलुओं को नजरअंदाज कर कांग्रेस भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस की असली परेशानी यह है कि देश में अब “रामराज्य” की अवधारणा सशक्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इस दुनिया में सबसे बड़े प्रभु श्रीराम हैं और सभी देशवासियों को इस नाम का स्वागत करना चाहिए।
उन्होंने मनेन्द्रगढ़ के सुरभि पार्क का उदाहरण देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने नेताओं को खुश करने के लिए समय-समय पर स्थानों और योजनाओं के नाम बदलकर चाटुकारिता की राजनीति की है। “कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं, अपने ही क्षेत्र में इसके उदाहरण मौजूद हैं,” उन्होंने कहा।
योजनाओं के नाम बदलने की पुरानी आदत : भाजपा
डॉ. सोनकर ने कहा कि पहले रोजगार गारंटी योजना का नाम नरेगा था, जिसे कांग्रेस ने बदलकर मनरेगा कर दिया। चुनाव आते ही योजनाओं के नाम बदलना कांग्रेस की पुरानी आदत रही है। परिवारवाद की राजनीति के तहत एक ही परिवार के नाम पर योजनाएं रखी गईं।
उन्होंने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के नाम से चल रही 7 योजनाओं के नाम बदल दिए थे—जिनमें 5 नगरीय प्रशासन विभाग और 2 श्रम विभाग की थीं। बदली गई प्रमुख योजनाएं इस प्रकार हैं:
दीनदयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना → राजीव गांधी स्वावलंबन योजना
दीनदयाल उपाध्याय सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना → डॉ. बी. आर. आंबेडकर सर्वसमाज मांगलिक भवन योजना
दीनदयाल उपाध्याय एलईडी पथ प्रकाश योजना → इंदिरा प्रियदर्शिनी एलईडी पथ प्रकाश योजना
दीनदयाल उपाध्याय आजीविका केंद्र योजना → राजीव गांधी आजीविका केंद्र योजना
दीनदयाल उपाध्याय शुद्ध पेयजल योजना → इंदिरा प्रियदर्शिनी शुद्ध पेयजल योजना
राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना → मिनीमाता कन्या विवाह योजना
दीनदयाल उपाध्याय अन्न श्रम सहायता योजना → शहीद वीर नारायण सिंह श्रम सहायता योजना
डॉ. रश्मि सोनकर ने अंत में कहा कि भाजपा जनता को ठोस नीतियों और गारंटी के साथ योजनाएं समर्पित कर रही है, जबकि कांग्रेस नाम बदलने और प्रदर्शन की राजनीति तक सीमित है।

