भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम 09 जनवरी । सक्षम संचार फाउंडेशन द्वारा आयोजित मालवा मीडिया फेस्ट का आज से शुभारम्भ हो रहा है। प्रारम्भ में युवाओं को अमर शहीद चंद्रशेखर आज़ाद जी की जन्मस्थली भाभरा की यात्रा कर मालवा की देशभक्ति और बलिदान की परम्परा को बताया जाएगा। उसके बाद शाम को संविधान आधारित प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी तथा काकोरी कांड पर आधारित डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की जाएगी।
आज का प्रमुख आकर्षण कबीर भजन नाईट रहेगी, जिसमें प्रसिद्ध लोकगायक पदमश्री प्रहलाद टीपानिया अपनी प्रस्तुति देंगे। स्टेशन रोड स्थित उजाला पैलेस होटल में तीन दिवसीय इस आयोजन में कल देश के प्रसिद्ध हस्तियाँ राष्ट्रीय सुरक्षा, सेना के अभियानों, संघ की सौ वर्ष की यात्रा, आदि गुरु शंकराचार्य जी जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपनी बात रखेंगे। समिति के सदस्यों ने नगर के नागरिकों से इस अनूठे आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की है।

