AAJ24

[state_mirror_header]

लांजीत PHC में ताला, कार में हुआ प्रसव! सूरजपुर की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

Bharat Sharma

ताला जड़े अस्पताल के बाहर जन्मा बच्चा, स्वास्थ्य तंत्र की पोल खुली

सूरजपुर। जिले के लांजीत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार सुबह लापरवाही की हद पार हो गई। प्रसव पीड़ा से जूझ रही एक गर्भवती महिला को परिजन अस्पताल लाए, लेकिन मुख्य दरवाज़े पर ताला लटका देख सभी स्तब्ध रह गए। स्वास्थ्यकर्मी मौके से नदारद थे और आपात स्थिति में मदद के लिए कोई मौजूद नहीं था।

- Advertisement -

ग्रामीण महिलाओं ने संभाला मोर्चा, कार बनी प्रसव कक्ष

- Advertisement -

अस्पताल बंद होने पर स्थानीय महिलाओं ने साहस दिखाते हुए मौके पर ही प्रसव कराने की जिम्मेदारी ले ली। आधे घंटे की कठिन कोशिशों के बाद कार में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। महिला और नवजात दोनों स्वस्थ हैं।

दो घंटे तक बंद रहा अस्पताल, गुस्साए ग्रामीणों ने जताया विरोध

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। दबाव बढ़ने पर करीब दो घंटे बाद अस्पताल खोला गया और जच्चा-बच्चा को भर्ती किया गया।

ग्रामीण बोले— ये पहली घटना नहीं, ताला मिलना आम बात

स्थानीय लोगों ने बताया कि PHC में स्टाफ की अनुपस्थिति एक नियमित समस्या है। कई बार आपात स्थिति में भी अस्पताल बंद मिलता है, जिससे ग्रामीणों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है। अब लोग जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की मांग कर रहे हैं।

See also  चांदनी-बिहारपुर में दिल दहला देने वाला हादसा: अमरूद तोड़ने गईं दो मासूम बहनें झुरहा नाले में बहकर मौत के आगोश में,
Share This Article