कंगना रनोट जिसका प्रचार करने गई उसी को नहीं पहचाना

AA24.in exclusive

शिमला ,बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से सांसद कंगना रनोट 16 नवंबर को चुनाव प्रचार के लिए महाराष्ट्र पहुंची थीं। कंगना यहां जिस भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थीं, उन्होंने उसी को नहीं पहचाना।

जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कंगना रनोट नागपुर की कामठी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शेखर बावन के पक्ष में प्रचार करने पहुंची थीं।

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कंगना के इस वीडियो को सोशल मीडिया (X) पोस्ट करते हुए लिखा कि कंगना जी भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही थीं। बीच प्रचार में पूछा यह कौन शख्स है, जवाब था मैं वही उम्मीदवार हूं, जिसके लिए आप प्रचार कर रही हैं। शख्स मौजूदा विधायक भी है।

वायरल वीडियो के अनुसार कंगना रनोट अपने बगल में खड़ी एक महिला कार्यकर्ता से पूछ लेती है कि यह शख्स कौन है। जिस पर भाजपा कार्यकर्ता ने बताया कि यह शेखर बावन हैं। भाजपा अध्यक्ष एवं इस सीट के उम्मीदवार हैं। इस बीच शेखर बावन भी कहते नजर आ रहे हैं कि मैं वही भाजपा उम्मीदवार हूं, जिसका आप प्रचार कर रही हैं।