JSK क्लब 21 वां वर्ष : बाजना बस स्टेंड में कल हुआ भव्य गरबा आयोजन, वितरण किए आकर्षक उपहार
Bharat sharma
रतलाम। नवरात्रि की घट स्थापना के बाद अब धीरे-धीरे पंडालों में रौनक बढ़ने लगी है मोहल्लों में उत्सवी माहौल दिखाई देने लगा है
इस के तहत रविवार को शहर की बाजना बस स्टेंड JSK क्लब (जय श्री कृष्णा) द्वारा 21 वां गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जानकारी देते हुए आयोजन कर्ता अनिल अन्ना रोतेला और शांतु भाई ग्वाली ने बताया कि JSK क्लब (जय श्री कृष्णा) के नेतृत्व के इस आयोजन में बड़ी संख्या में गरबा खेलने छोटी छोटी बालिकाई और महिलाएं आ रही है। कल इनाम भी वितरण किया गया