भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम 5 सितंबर। अनंत चतुर्दशी उत्सव पर श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन का चल समारोह में पौराणिक प्रसंग पर आधारित झांकी शामिल होगी। धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावना के साथ जवाहर व्यायाम शाला के कलाकार मलखंब का प्रदर्शन करेंगे। निष्ठा दुर्गा वाहिनी की महिला पहलवानों के साथ व्यायाम शाला के पहलवान कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे।
जवाहर व्यायाम शाला के पहलवान श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन चल समारोह के तहत झांकी, अखाड़े मलखंभ शस्त्र कला का नेतृत्व करेंगे। परंपरा का अनुकरण करते हुए 6 सितंबर शनिवार को जवाहर व्यायामशाला के बैनर तले झांकियों के कारवां के साथ पहलवान कला का प्रदर्शन करेंगे।
मलखंब के ख्याति प्राप्त खिलाड़ी भी होंगे शामिल
अखाड़े के संरक्षक दौलत पहलवान, सुरेश जाट, संचालक वैभव जाट (सन्नी पहलवान), गौरव जाट के निर्देशन में हजारों की संख्या में पहलवान, सैकड़ों की संख्या में निष्ठा दुर्गावाहिनी की महिला पहलवान, शस्त्र कला के प्रदर्शन के साथ निकलेगी। साथ ही मलखंभ के ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों द्वारा भव्य चल समारोह नगर के प्रमुख मार्गो पर उत्साहपूर्वक निकला जाएगा। जोश, जुनून और उत्साह के साथ सभी कलाकार अभ्यास कर रहे हैं। श्रम शिविर परिसर में चल रहे अभ्यास के दौरान राजीव रावत, नारायण तिवारी, मनीष शर्मा, ईश्वर दादा मौजूदगी में दर्जनों कलाकार अपनी कला को निखार रहे हैं।
अश्वमेध यज्ञ का रहेगा दृश्य
विशाल चल समारोह मलखंभ, अखाड़ों एवं झांकी के साथ निकला जाएगा। झांकी में इस वर्ष अद्भुत भगवान श्री राम जी द्वारा कराए अश्वमेघ यज्ञ का दृश्य दिखाया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए जवाहर व्यायामशाला के सचिव राजीव रावत ने बताया कुश्ती जगत एवं रतलाम नगर की जानी मानी हस्ती जवाहर व्यायामशाला तो के संस्थापक पूर्व रतलाम केसरी स्व. श्री नारायण पहलवान द्वारा रतलाम नगर की धर्म प्रेमी जनता को सौगात प्रदान की गई थी, इस परंपरा का अनुकरण लगातार किया जा रहा है। विगत 40 वर्षों पूर्व से अनंत चतुर्दशी पर्व मनाया जा रहा है।