AAJ24

[state_mirror_header]

दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने अपनी संपत्ति बताया:फोन मांगने पर जवाब मिला- अब ये भगवान का

Aaj 24
By Aaj 24

चेन्नई , तमिल फिल्म ‘पालयथम्मन’ में एक महिला गलती से अपने बच्चे को मंदिर की ‘हुंडी’ (दान पेटी) में गिरा देती है और बच्चा ‘मंदिर की संपत्ति’ बन जाता है। ऐसी ही घटना तमिलनाडु के चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में हुई है।

- Advertisement -

गूगल इंडिया को मिली नई कमान, प्रीति लोबाना बनीं हेड, कंपनी में बड़ा फेरबदल

- Advertisement -

विनयागपुरम के रहने वाले दिनेश परिवार सहित नवंबर में मंदिर दर्शन के लिए आए थे। जेब से चढ़ावा निकालते वक्त उनका आईफोन दान पेटी में गिर गया था। इसके बाद उन्होंने मंदिर प्रशासन से संपर्क कर मोबाइल वापस करने की कहा था।

मंदिर प्रशासन ने कहा कि दान पेटी दो महीने में एक बार खोली जाती है। इसके बाद दिनेश खाली हाथ मंदिर से लौट आए थे। 20 दिसंबर को मंदिर की दान पेटी खोली गई। इसमें मोबाइल मिला। मंदिर प्रशासन ने दिनेश को इसकी जानकारी दी।

प्रशासन ने उससे कहा कि मोबाइल वापस नहीं मिलेगा, क्योंकि दान पेटी में आई हुई हर चीज मंदिर के देवता के खाते में जाती है। दिनेश अपना सिम कार्ड और फोन डेटा ले सकता है। लेकिन दिनेश की मांग मोबाइल वापस लौटाने की है।

See also  संभल में मंदिर के बगल मकान का छज्जा तुड़वाया:अतिक्रमण कर लिया था
Share This Article