भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/इंदौर नगर निगम के भागीरथपुरा क्षेत्र में दुषित पानी से हुई अकाल मृत्यु एव सैकडो नागरिकों की गंभीर अवस्था ने पुरे मध्य प्रदेश को झगझोर कर रख दिया है इस लापरवाही के विरोध में शिवसेना जिला इकाई रतलाम द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर संजय शुक्ला को सौंपा गया।
ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना ने बताया कि प्रधानमंत्री जी की नल जल योजना को साकार करने में इन्दौर नगर निगम प्रशासन पुरी तरह फेल है ईस गंभीर समस्या पर मुख्यमंत्री एव इंदौर नगर निगम आयुक्त तत्काल रूप से इस समस्या की जांच करवा कर दोषी अधिकारियों को दंड दिया जाए व प्रधानमंत्री जी की इस नल जल योजना को सुचारु रूप से चलाया जाए व मृतकों के परिवार को 10-10 लाख का मुआवजा प्रदान किया जाए शिवसेना मध्य प्रदेश के समस्त पदाधिकारी एव जिला इकाई के सभी सदस्य आपसे अग्राह करते हैं कि इस समस्या को जल्दी से जल्दी निपटाया जाए यही निवेदन है
ये रहे उपस्थित: ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना जिला प्रमुख मुकेश गांधी, शिवाजी ब्लॉक प्रमुख दीपक कसेरा,भानु प्रताप शर्मा ढोढर, सुरेश जाट हिंगोरिया, कृष्णा पाटीदार बिलपांक,अशोक सोनी प्रचार मंत्री,राजकुमार जाट, संजय पेमाल, गौरव सोनी, जगदीश चौहान, प्रताप सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह, राकेश जैन,नगर प्रमुख मुकेश कटारिया,सैलाना विधानसभा प्रभारी मुकेश कालू बागोड़ा, नरेंद्र सिंह,दिलीप चौहान, अंकित शुक्ला, चेतन शर्मा, गोपाल सिंह एवं अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

