सूरजपुर । भटगांव विधानसभा के सिलफिली बंगलीपारा में सड़क निर्माण के शुभारंभ और पूजन के बीच सियासी धमाका हुआ । दरअसल महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने किसान कांग्रेस जिला महामंत्री रामबली कुशवाहा और ब्लॉक कांग्रेस के नेता विनोद कुशवाहा को भाजपा की सदस्यता दिलाई। दोनों ने कांग्रेस को अलविदा कहकर कमल का झंडा थाम लिया।
मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने गर्मजोशी से उनका स्वागत करते हुए कहा, मोदी जी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मंत्र से प्रेरित होकर भाजपा परिवार लगातार मजबूत हो रहा है। नए योद्धाओं के आने से भाजपा संगठन और सशक्त होगा। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और ग्रामीणों की भारी भीड़ ने जोरदार तालियां बजाकर इनका स्वागत किया।
 
							 
		 
		 
		 
			
 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		 
		