चिरमिरी, 3 जनवरी 2026: नए साल के दूसरे दिन ही हल्दिबाड़ी (चिरमिरी) के धुर्वे परिवार पर बहुत बड़ा दुख आ गया।
कोलियारी से 4 साल पहले रिटायर हुए शिवनंदन धुर्वे (64 वर्ष) अपनी पत्नी उमा देवी (60 वर्ष), बेटे अभिषेक, बेटी शिखा और 10 महीने की नातिन विहा के साथ स्कॉर्पियो में गांव जा रहे थे।
2 जनवरी को मध्यप्रदेश के सिवनी (कुड़ाई गांव) के पास कार का एक्सीडेंट हो गया। मौके पर ही शिवनंदन की मौत हो गई।
बाकी लोगों को 3 जनवरी को चिरमिरी जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उमा देवी ने दम तोड़ दिया।
बेटा, बेटी और छोटी नातिन की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस ने जीरो एफआईआर दर्ज की और उमा देवी का पोस्टमार्टम कर शव परिवार को सौंप दिया।
पूरे इलाके में शोक की लहर है।
रिपोर्ट : अंजन मुखर्जी, छोटा बाजार, चिरमिरी

