रतलाम में पति की आंख में मिर्ची डालकर भागी लुटेरी दुल्हन ; जेवर और नगदी ले गई थी साथ, न्यायालय ने सुनाई तीन साल की सजा

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम । फर्जी शादी कर पति की आंख में मिर्ची झोंककर जेवर व रुपये लेकर भागने के मामले में लुटेरी दुल्हन 29 वर्षीय मोना पारिक पिता रामचन्द्र पारिक निवासी इंदौर हलमुक़ाम ग्राम कांकरा पोस्ट सटोला तहसील छोटी सादडी जिला प्रतापगढ (राजस्थान) को न्यायालय ने भादंवि की धारा 420 में तीन वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। उस पर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया। फैसला सोमवार को प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट आंकाक्षा गुप्ता ने सुनाया

- Advertisement -

IMG 20250728 WA0038

सहायक निदेशक अभियोजन आशा शाक्यवार ने बताया कि फरियादी मुकेश की शादी न होने से व शादी के लिये कोई लडकी न मिलने से कचरु,ओमप्रकाश व हसीना बी ने मुकेश को अपनी जान पहचान वाली अच्छी लडकी से शादी कर भरोसा देकर मुकेश की शादी मोना पारिक निवासी इन्दोर से करवाई। शादी के कुछ दिनों बाद शादी के मोना पारिक दिनांक 17.04.16 को मुकेश मोना पारिक को मो.सा.पर बैठाकर इन्दोर जाने के लिये अपनी मौसी कलाबाई टांक नि.दीनदयालनगर रतलाम के यहां ले जा रहा था जो दीनदयालनगर मे मोना पारिक, मुकेश की आँखो मे मिर्ची डालकर तथा अपने साथ करीब एक लाख रुपये के जेवर व करीब दो लाख रुपये नगदी लेकर कही भाग गई

इसके बाद मुकेश द्वारा कचरु ,ओमप्रकाश व हसीना बी तथा मोना पारिक व उसके भाई राजेश पारिक को तलाशते वे नही मिले तथा ये सभी कही भाग गये जो प्रथम दृष्टया मामला उपरोक्त आरोपीगण के विरुद्ध फर्जी शादी करवाकर रुपये ठगने तथा धोखाधडी का पाया जाने से आरोपीगण के विरुद्ध प्रकरण धारा 420 भादवि का दर्ज किया गया था। विचारण न्यायालय द्वारा प्रकरण की मुख्य आरोपिया मोना पारिक एवं शीला के विरूद्ध विचारण करते हुऐ आरोपी मोना पारिक को धारा 420 भादवि में दोषसिद्ध पाते हुऐ 03 वर्ष का कारावास तथ़ा राशि 5000/- रूपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। आरोपी शीला को दोषमुक्त किया गया।
शासन की ओर से प्रकरण में पैरवी श्री कृष्णकांत चौहान, विशेष लोक अभियोजक (भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम) के द्वारा की गई है।

Share This Article