AAJ24

[state_mirror_header]

रतलाम में जिला युवा कांग्रेस ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला फूंका ; घंटी बजाकर किया विरोध,मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का रखा मौन

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट

- Advertisement -

रतलाम/देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर नगर निगम की बड़ी लापरवाही, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का विधानसभा क्षेत्र में अब तक दूषित पेयजल से 15 मौत के खिलाफ जिला युवक कांग्रेस ने नेतृत्व में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का पुतला जलाया गया व मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई,।

- Advertisement -

प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने मृतकों को श्रद्धांजलि देते हुए मोमबत्ती जलाकर दो मिनट का मौन रखा। इसके बाद मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के फोटो पोस्टर को आग के हवाले कर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन में शहर कांग्रेस कमेटी और महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार नारेबाजी की जा रही थी। इसी बीच पीछे से लाया गया मंत्री का पुतला जला दिया गया। पुलिस ने पुतले को बचाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसमें आग लग चुकी थी। युवा कांग्रेस ने दूषित जल आपूर्ति के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा एक रिपोर्टर के सवाल पर की गई कथित अभद्र भाषा को लेकर मुख्यमंत्री से उनके इस्तीफे की मांग भी की गई। विरोध स्वरूप कार्यकर्ताओं ने घंटी बजाकर सरकार के प्रति नाराजगी जताई।

इस मौके पर कांग्रेस नेता पारस सकलेचा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा, युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष सैयत वुसत अली, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चाहर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

See also  "चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर चरण दास महंत का तीखा हमला: 'अडानी के दबाव में की गई द्वेषपूर्ण कार्रवाई'"
Share This Article