आज 24 इन की खबर का असर ; मामला रतलाम के लंबी गली में गड्ढा भरने का,शुरू हुआ सड़क मरम्मत कार्य, जनप्रतिनिधियों की मेहनत रंग लाई

Admin
By Admin

भरत शर्मा की रिपोर्ट 

- Advertisement -

रतलाम, 18 जुलाई 2025 (अपडेट): रतलाम के वार्ड क्रमांक 26 की लंबी गली में एक बड़े गड्ढे से हो रही परेशानी की खबर सामने आने के बाद आखिरकार PWD विभाग हरकत में आया है। स्थानीय निवासियों, खासकर महिलाओं और वाहन चालकों के लिए खतरा बने इस गड्ढे को लेकर पूर्व पार्षद मंगल लोढ़ा, वार्ड की पार्षद श्रीमती उमा रामचंद्र डोई (गुर्जर) के पति रामचंद्र डोई और राजेश लोढ़ा ने खुद चूरी और पत्थर डालकर गड्ढा भरा था। यह कदम तब उठाया गया, जब PWD के इंजीनियर और टाइमकीपर लालू सोलंकी ने सूचना के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की और कथित तौर पर मंगल लोढ़ा के साथ फोन पर बदतमीजी की।

- Advertisement -

खबर के बाद जनता और मीडिया के दबाव का असर हुआ, और PWD ने लंबी गली में सड़क मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। मंगल लोढ़ा ने बताया, “हमारी शिकायत और जनप्रतिनिधियों के प्रयासों के बाद विभाग को मजबूरन काम शुरू करना पड़ा।” वहीं, रामचंद्र डोई ने कहा, “हमारा मकसद जनता की परेशानी दूर करना था, और अब सड़क सुधार से लोगों को राहत मिलेगी।”

15 जुलाई 2025 को नगर निगम की जन सुनवाई में पार्षद श्रीमती उमा डोई और वार्ड की महिलाओं ने गड्ढों सहित अन्य मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए आवेदन दिया था। अधिकारियों ने तीन दिन में कार्रवाई का वादा किया था, लेकिन 17 जुलाई तक कोई कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई थी। अब मरम्मत शुरू होने से निवासियों में संतोष है, लेकिन वे PWD और नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में ऐसी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा।

Share This Article