AAJ24

[state_mirror_header]

IIT मद्रास के डायरेक्टर का दावा- गोमूत्र में औषधीय गुण

Aaj 24
By Aaj 24

चेन्नई।’ IIT मद्रास (चेन्नई) के डायरेक्टर प्रो. वी कामकोटि का एक वीडियो वायरल है। इसमें वे दावा करते नजर आ रहे हैं गाय का यूरिन यानी गोमूत्र में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल गुण होते हैं। ये कई बीमारियों को ठीक कर सकता है, जिसमें IBS या इरिटेबल बाउल सिंड्रोम भी शामिल है।

- Advertisement -

कोलकाता रेप-मर्डर केस-संजय की सजा पर फैसला थोड़ी देर में

- Advertisement -

कामकोटि के दावे को कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने कहा- IIT मद्रास के डायरेक्टर का छद्म (बनावटी) विज्ञान का प्रचार करना अत्यंत अशोभनीय है। वहीं DMK नेता टीएस एलंगोवन ने कामकोटि को IIT से हटाकर कहीं और नियुक्त करने की मांग की है।

See also  एक देश-एक चुनाव बिल सोमवार को लोकसभा में पेश होगा
Share This Article