लोकतांत्रिक भारत में पत्रकारिता की चुनौतियों पर उर्मिलेश देंगे व्याख्यान, दिवाकर मुक्तिबोध करेंगे अध्यक्षता
रायपुर। इस वर्ष का लोकजतन सम्मान बस्तर के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर को प्रदान किया जाएगा। उन्हें यह सम्मान उनकी निर्भीक, मैदानी तथा कॉर्पोरेट विरोधी जुझारू पत्रकारिता के लिए दिया जा रहा है।
यह सम्मान समारोह 24 जुलाई 2025 को रायपुर प्रेस क्लब में अपराह्न 3 बजे से आयोजित होगा। इसी अवसर पर शैलेन्द्र शैली व्याख्यानमाला की भी शुरुआत होगी, जो 7 अगस्त तक चलेगी।
सम्मान समारोह के दौरान इस व्याख्यानमाला का पहला व्याख्यान वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश (नई दिल्ली) देंगे। उनका विषय रहेगा – लोकतांत्रिक भारत में पत्रकारिता की चुनौतियां। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध करेंगे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ लेखक एवं पूर्व महाधिवक्ता कनक तिवारी उपस्थित रहेंगे।
लोकजतन पिछले 26 वर्षों से बिना किसी व्यवधान और बिना किसी सरकारी या कॉर्पोरेटी विज्ञापन के लगातार प्रकाशित होने वाला मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का पाक्षिक है।
आयोजकों की अपील :
1. इस समारोह में सभी साथी अवश्य पधारें।
2. इस आयोजन के लिए संभव हो, उतना योगदान दें ताकि जनपक्षधर पत्रकारिता को प्रोत्साहन मिल सके।
फोन ट्रांसफर के लिए – 9425006716
बैंक ट्रांसफर के लिए –
मध्यप्रदेश लोकजतन,
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, बरखेडी ब्रांच, भोपाल,
अकाउंट नंबर – 5300285956,
IFSC कोड – SBIN0030230
प्रकाशक: संध्या शैली
सम्पादक: बादल सरोज
प्रबन्धक: सुरेन्द्र जैन