AAJ24

[state_mirror_header]

श्री श्री राधा गोविंद मंदिर में दो दिनों से जारी है हरिनाम संकीर्तन, बड़ी संख्या में पहुंच रहे है श्रद्धालु

Admin
By Admin

सूरजपुर । श्री श्री राधागोविन्द मंदिर सिलफिली में पिछले 2 दिनों से चल रहा हरिनाम संकीर्तन का भव्य कार्यक्रम किया जा रहा है । हरिनाम संकीर्तन में सभी श्रद्धालू भंडारे और मेले का उत्साह पूर्वक आनंद ले रहे है ।

      यहाँ हर वर्ष बड़ी संख्या में सभी श्रद्धालुओं का आगमन होता है इस मंदिर में जो भी श्रद्धालू जो भी मनोकामना करता है वो पूरा होता है

आज 43वा वर्षगाठ मनाया जा रहा है । हरिनाम संकीर्तन में बच्चे, बड़े बुजुर्ग, महिलाये और राधा गोविन्द स्कूल के छात्र, छात्राएं भी बढ़ छढ़ कर हिस्सा लिया और सभी ने हरे रामा हरे कृष्णा का जयकारा भी किया ।

See also  04 February Horoscope : इस राशि के जातकों के दांपत्य जीवन में बढ़ेगा प्रेम, जानें आज का दिन कैसा रहेगा …
Share This Article