भरत शर्मा की रिपोर्ट
रतलाम/आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचाने एवं “हर घर तिरंगा” अभियान को प्रोत्साहित करने हेतु पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में रतलाम शहर एवं जावरा शहर में भव्य तिरंगा यात्राओं का आयोजन किया गया।
रतलाम शहर में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ नवीन पुलिस कंट्रोल रूम से किया गया। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई पुलिस लाइन रतलाम में संपन्न हुई। यात्रा में नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया, उप पुलिस अधीक्षक (यातायात) आनंद स्वरूप सोनी, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान, एसडीओपी किशोर पाटनवाला, डीएसपी अनिशा जैन, रक्षित निरीक्षक पुलिस लाइन रतलाम मोहन भर्रावत, थाना प्रभारी डीडी नगर मनीष डावर, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र रतलाम श्रीमति गायत्री सोनी, थाना प्रभारी स्टेशन रोड स्वराज डाबी, थाना प्रभारी माणक चौक अनुराग यादव एवं थाना प्रभारी यातायात श्रीमति नीलम चौंगड़, सूबेदार मोनिका ठाकुर सहित शहर के सभी थानों का स्टाफ, पुलिस लाइन एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस बल ने भाग लिया।
जावरा शहर में तिरंगा यात्रा का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक जावरा श्री युवराज सिंह चौहान ने किया। यात्रा में थाना प्रभारी जावरा शहर श्री जितेंद्र सिंह जादौन, थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र जावरा श्री विक्रम सिंह चौहान तथा पुलिस स्टाफ के अधिकारी-कर्मचारी सम्मिलित हुए। यह यात्रा जावरा शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुज़री, जिसमें पुलिस कर्मियों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति के नारे लगाए।
दोनों ही शहरों में आयोजित इन तिरंगा यात्राओं के माध्यम से नागरिकों को स्वतंत्रता दिवस के महत्व और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान का संदेश दिया गया। रतलाम पुलिस ने आमजन से अपील की है कि आगामी 15 अगस्त को अपने घर, प्रतिष्ठान एवं संस्थानों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति में सहभागिता करें।